अद्भुत: भारत में बना विश्व का पहला 24-अवतार मंदिर ("पांचवा धाम")

अद्भुत: भारत में बना विश्व का पहला 24-अवतार मंदिर ("पांचवा धाम")





इंदौर (एमपी) : लंदन की संस्था द्वारा प्रमाणित 24 अवतार मंदिर दुनिया का पहला मंदिर है जिसमें भगवान विष्णु के सभी 24 अवतारों की मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं |यह मंदिर MP के इंदौर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित देपालपुर तहसील में बनाया गया है | इसकी नीव साल 1968-69 में स्थानीय गुरुदेव श्री जयकरणदास द्वारा रखी गई थी | स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुदेव की इच्छा थी कि देपालपुर में 5वां मठ बने हालांकि इसके लिए धन जुटाना एक कठिन चुनौती थी, कई वर्ष बीत जाने के बाद कई बड़ी हस्तियों नें इसको अंजाम देने की हामी भरी लेकिन गुरुदेव नें मना कर दिया और कहा कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं का ही हाथ होगा |


जब-जब पृथ्वी पर कोई संकट आता है तो भगवान अवतार लेकर उस संकट को दूर करते हैं। भगवान शिव और भगवान विष्णु ने कई बार पृथ्वी पर अवतार लिया है। भगवान विष्णु के 24 वें अवतार के बारे में कहा जाता है कि‘कल्कि अवतार’के रूप में उनका आना सुनिश्चित है। उनके 23 अवतार अब तक पृथ्वी पर अवतरित हो चुके हैं।  इन 24 अवतार में से 10 अवतार विष्णु जी के मुख्य अवतार माने जाते हैं। यह है मत्स्य अवतार, कूर्म अवतार, वराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, परशुराम अवतार, राम अवतार. कृष्ण अवतार, बुद्ध अवतार, कल्कि अवतार


यह एक भव्य एवं विशाल मंदिर है जो की करीब १०० बीघा जमींन में फैला हुआ है, आने वाले समय में यहाँ भगवान शिव की बारह ज्योतिर्लिंग, माँ दुर्गा की नव रूप एवं माँ नर्मदा का कुंड भी स्थापित होगा, प्रतिवर्ष अप्रैल एवं मई की महीने में यहाँ भव्य मेले का आयोजन होता है जो की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिक महोत्सव की रूप में मनाया जाता है जिसमे विशाल मेला, श्रीमद भगवत कथा, यज्ञ, भजन संध्या एवं अनेको अनेक कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट की तफ से आयोजित किये जाते है, साथ ही गुरुपूर्णिमा की अवसर पर यहाँ लाखो श्रद्धालु गुरुदेव श्री १००८ श्री जयकरनदास जी परमहंस जी की दर्शन करने आते है एवं विशाल भंडारे की प्रसादी लेते है.पूरे मंदिर प्रांगण में 24 अवतार मंदिर के अलावा श्री गुरुदेव समाधि मंदिर, माँ नर्मदा मंदिर, श्री हनुमानजी मंदिर, विशाल गौ शाला, अखंड ज्योति (16 वर्षों से), वैदिक संस्कृत विद्यालय, आध्यात्म पुस्तकालय, अन्नक्षेत्र जैसे अनेकों दर्शनीय स्थल हैं |

Comments

Popular posts from this blog

''गीता'' में लिखा है निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है ''तू नहीं''.......